Boat ambulance service: झारखंड में एयर एंबुलेंस के बाद पहली बार ‘ नौका ’ एंबुलेंस की शुरुआत होने जा रही है. ‘ नौका ’ एंबुलेंस सेवा की शुरुआत को लेकर राज्य सरकार की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई. इस सर्विस से झारखंड के अलावा गंगा नदी के किनारे बसे बिहार के लोगों को भी बड़ी मदद मिलेगी. ‘ नौका ’ एंबुलेंस की मदद से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि, एंबुलेंस को आधिकारिक रूप से 15 मई से सेवा में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक एंबुलेंस का उपयोग राजमहल इलाके में और दूसरी एंबुलेंस का साहिबगंज इलाके में इस्तेमाल किया जाएगा. देवघर में स्थापित एम्स के अलावा संताल परगना प्रमंडल इलाके में बमुश्किल ही कोई स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है. नौका एम्बुलेंस की मदद से मरीजों को आपात स्थिति में बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के माल्दा ले जाया जाएगा. फिलहाल, दियरा में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे लकड़ी की नाव से गंगा पार करके अस्पताल ले जाना पड़ता है.
jharkhand government launched air ambulance