Inauguration of Ranchi Cancer hospital: टाटा ट्रस्ट की मदद से निर्मित रांची कैंसर हॉस्पिटल सिर्फ इलाज के लिए नहीं बल्कि यह सेंटर शोध के लिए भी जाना जाएगा। यह अस्पताल राज्य सरकार के सहयोग से बना है, जहां कैंसर के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिल पाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची कैंसर अस्पताल कांके के उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह रिसर्च सेंटर देश के लिए मिसाल बनेगा। इस बीच मौजूद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पताल राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
अस्पताल की शुरुआत होने के साथ ही अब कैंसर के इलाज के लिए लोगों को मुंबई, दिल्ली आदि जैसे बड़े महानगरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि बाहर से भी कैंसर मरीज यहां अब इलाज करवाने पहुंचेंगे। करीब तीन वर्ष( इसका शिलान्यास 10 नवंबर 2018 को हुआ था) में यह हॉस्पिटल संचालित होने के लिए तैयार हो चुका है।
फिलहाल, कैंसर के मरीजों के लिए यहां सिर्फ ओपीडी चलाया जा रहा है, अभी मरीजों के कैंसर इलाज की ओपीडी सुविधा लेने के लिए 135 रुपए लग रहे हैं। उद्घाटन होने के बाद मरीजों को कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। (Inauguration of Ranchi Cancer hospital)