Jharkhand weather news: झारखंड के कई शहरों में पारा अब 44 डिग्री के आंकड़े को पार करने के लिए बेताब है, वहीं बादल छाए रहने से आज शाम राज्यवासियों को काफी राहत मिल सकती है. लगातार बढ़ रही गर्मी और तेज धूप का असर लोगों के जीवन पर भी पड़ा है, ऐसे में आज और कल आसमान में छाए बादल हल्की ठंडक का अहसास कराएंगे.
संताल और कोल्हान संभाग में भीषण गर्मी के चलते लू का प्रकोप शुरू हो गया है जबकि सोमवार को गोड्डा और जमशेदपुर का तापमान 44 डिग्री के आंकड़े को तोड़ने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है. जमशेदपुर में पारा 44.1 पर पहुंच गया। वहीं गोड्डा के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। 44.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया (Jharkhand weather news)। राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. 24 घंटे में यह 0.2 डिग्री कम है।