Jharkhand bandh on 19th April: 24 में से 24 विधानसभा क्षेत्रों में बंद का आह्वान – झारखंड की योजना नीति के विरोध में 19 अप्रैल को झारखंड बंद, 17 अप्रैल से शुरू होगा तीन दिवसीय आंदोलन, 17 अप्रैल से सीएम आवास का घेराव, शुरू होगा छात्र संगठन आंदोलन. 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव किया जाएगा. रांची में 18 अप्रैल को मशाल मार्च निकाला जाएगा और 19 अप्रैल को झारखंड बंद रहेगा.
देवेंद्र महतो ने कहा कि इस आंदोलन को झारखंड के सभी 24 जिलों के छात्र संगठनों का समर्थन प्राप्त है. एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस बार का आंदोलन ऐतिहासिक होगा। सभी 24 जिलों में बंद का आह्वान (Jharkhand bandh on 19th April) किया गया है. सीएम के आवास का घेराव करने के लिए सभी 24 जिलों से छात्र रांची आएंगे.