ED Raid On Former DC Chhavi Ranjan: झारखंड में ईडी की छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ईडी के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन के आवास पर छापा मारा है। इसके साथ ही कुछ जोनल अधिकारियों और जमीन के सौदागरों के ठिकानों पर छापेमारी की बात कही जा रही है. बता दें कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं। इसके साथ ही वे पहले रांची के डीसी के पद पर भी रहे हैं.
मामले की बात करें तो सूत्रों का कहना है कि रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी के अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल 5 नवंबर को ईडी के अधिकारियों ने दो रजिस्ट्रार से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और एक अन्य व्यापारी विष्णु अग्रवाल समेत बिक्री और खरीद में शामिल लोग शामिल थे।