Jharkhand planning policy: झारखंड सरकार द्वारा लाई गई नई नियोजन नीति(Jharkhand planning policy) के खिलाफ बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, हाल ही में राज्य सरकार ने नई योजना नीति का प्रस्ताव दिया है। दरअसल सरकार 2016 से पहले की रोजगार नीति लाने जा रही है जिसमें झारखंड से ही 10वीं और 12वीं पास करने की बाध्यता नहीं होगी. इसमें भाषा परिवर्तन भी किए गए थे। हालांकि झारखंड के विभिन्न जिलों में युवाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
नई योजना नीति(Jharkhand planning policy) का विरोध करने वाले युवाओं का दावा है कि पहले झारखंड राज्य में युवाओं के भविष्य और नौकरियों को सुनिश्चित करने के लिए योजना नीति में कुछ शर्तें जोड़ी गई थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है. युवाओं का कहना है कि ऐसी नियोजन नीति की कोई जरूरत नहीं है जिसमें झारखंड के युवाओं को नौकरी की सुरक्षा नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि नई योजना नीति के खिलाफ शुक्रवार को ट्विटर पर अभियान चलाया गया।
we are getting the best news here