New DGP of Jharkhand: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल शनिवार 11 फरवरी 2023 को समाप्त हो गया. उन्होंने खुद पद छोड़ा. हालांकि रविवार देर शाम तक नए डीजीपी के नाम पर फैसला नहीं हो सका था। दूसरी ओर, आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार, 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का नाम नए डीजीपी के लिए सबसे ऊपर बताया गया था। हालांकि, उनके बैच के अजय भटनागर और 1980 बैच के अनिल पलटा के नाम भी हैं, वहीं प्रभारी डीजीपी के तौर पर डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
मालूम हो कि डीजीपी नीरज सिन्हा 11 फरवरी की शाम को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद जब किसी नए डीजीपी(New DGP of Jharkhand) की घोषणा नहीं की गई थी, तब वे खुद अपने कार्यालय से निकले थे. हालांकि अगले दिन यानी रविवार को भी नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं की गई। राज्य सरकार को नए डीजीपी को लेकर 14 फरवरी तक सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करना है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार सोमवार को नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकती है. यूपीएससी के पैनल में अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और अनिल पलटा के नाम शामिल हैं। अजय भटनागर केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल में सीबीआई के संयुक्त निदेशक हैं। वहीं, अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस आवास निगम के एमडी और एसीबी प्रमुख हैं जबकि अनिल पाल्टा डीजी रेल हैं.