Jharkhand news: अब स्कूलों में सरकारी शिक्षकों के साथ पारा शिक्षकों(Jharkhand government teachers) को भी गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखा जाएगा. स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोइयों को बीएलओ की ड्यूटी सौंपी जाएगी। इसके लिए उनका अलग से प्रतिनिधित्व किया जाएगा। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम, जुगसलाई के सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी सूचना प्रसार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में तैनात रसोइयों की सूची शिक्षा व मोबाइल नंबर सहित मांगी है.
झारखंड में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इस नियमन के बाद शिक्षकों(Jharkhand government teachers) को हमेशा स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में 45 घंटे का सप्ताह होगा। राजकीय एवं गैर राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 60 दिवस का अवकाश निर्धारित किया गया है। जिसमें ग्रीष्मावकाश 17 दिनों का रहेगा। विद्यालय में राष्ट्रीय उत्सवों का आयोजन करना आवश्यक होगा। स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पर्व के अलावा किसी अन्य अवसर पर होने वाली सभा प्रभात फेरी में शामिल नहीं होंगे।