Ramgarh news: झारखंड की रामगढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवार (NDA candidate in Ramgarh) का ऐलान कर दिया है. एनडीए ने आजसू पार्टी के लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सुनीता चौधरी ने 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन यूपीए की ममता देवी से हार गई थीं। बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए सुनीता के नाम पर सहमति बनने के बाद आजसू कार्यालय में इसकी घोषणा की गई. पार्टी प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत और सांसद डोमन सिंह मुंडा।
रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। नतीजे 2 मार्च को आएंगे। उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस बार एनडीए उनके साथ है। रामगढ़ में एनडीए की जीत महागठबंधन सरकार के पतन की शुरुआत होगी। वहीं, करीब-करीब साफ हो गया था कि एनडीए यहां से सुनीता चौधरी को उतारेगी। दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में हार को छोड़कर 2005-2014 में आजसू ने यहां जीत हासिल की थी. सुनीता चौधरी के पति और लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लगातार तीन बार सीट जीती। संयोग से आंकड़े कहते हैं कि अगर 2019 में बीजेपी-आजसू आपस में लड़ते तो जीत जाते.