Jharkhand Update: झारखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षक (Jharkhand school teachers) कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. वहीं बिना बायोमैट्रिक हाजिरी के शिक्षकों को वेतन भी नहीं मिलेगा। झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ऐसे कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के अनुसार अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को कक्षाओं में जाने से पहले प्रधानाध्यापक के पास जाना होगा या मोबाइल को अपने लॉकर में रखना होगा. प्रदेश के कई जिलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षक कक्षा के दौरान छात्रों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल फोन पर व्यस्त हैं.