प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कल से मध्याह्न भोजन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कल से प्रदेश के 35 हजार स्कूलों में दोपहर 1 बजे ही मिड-डे मील परोसा जाएगा. इसके लिए शिक्षा सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील के समय में ही बदलाव नहीं किया है, बल्कि शैक्षणिक समय में भी बदलाव किया है. अब स्कूलों में तीन बजे तक पढ़ाई कराई जाएगी।
बच्चों की स्थिति को देखते हुए मिड डे मील के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्कूल आने का समय नौ बजे है। पहले मध्यान्ह भोजन देने का समय दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक होता था। इस वजह से बच्चों को काफी देर तक भूखा रहना पड़ा। यह मामला हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सामने आया है। इसके बाद मध्यान्ह भोजन देने के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।