Drone security breach: पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रतिबंधित वायुरेखा में रविवार सुबह एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया, जिससे सुरक्षा उल्लंघन का खतरा उत्पन्न हो गया। सुबह लगभग 4:10 बजे, ड्रोन ने डोलामंदप साहि से मंदिर के पास आकर मंदिर परिसर के चारों ओर उड़ान भरी और फिर मेघनद पचरी के पास स्थित मंदिर की बाहरी दीवार के ऊपर से गुजरने लगा।
यह ड्रोन दधिनौती के ऊपर भी मंडराया और नीलाचक्र के पास भी दिखा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रोन ने उत्तरी गेट क्षेत्र से उड़ान भरी और फिर उसी स्थान पर लौट गया। पुरी पुलिस विभाग ने अब तक ड्रोन ऑपरेटर की पहचान नहीं की है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पुरी एसपी ने बताया कि जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।