Inauguration of advance ambulances: झारखंड सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाएं लाती है। हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस योजना की शुरुआत की. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा जैसी कई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसी तरह अब हेमंत सोरेन राज्यवासियों को एक अहम तोहफा देने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि सीएम 6 जुलाई को 206 अत्याधुनिक एंबुलेंस का उद्घाटन करने के साथ ही कई अन्य कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम 206 एंबुलेंस पर हरी झंडी दिखाएंगे, जिन्हें रवाना किया जाएगा।
अत्याधुनिक एम्बुलेंस तैयार (Inauguration of advance ambulances)
206 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। यह पहली बार है कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस को झारखंड की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में शामिल किया जाएगा। इससे पहले, 2017 में, ‘108’ नामक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा के तहत 287 एम्बुलेंस चल रही थीं, जिसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक और 50 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का संचालन शामिल था। 206 अत्याधुनिक एम्बुलेंसों की खरीद, जो आज से अपनी सेवाएं शुरू करने वाली हैं, पिछले साल पूरी हो गई थीं। (Inauguration of advance ambulances)