Nitish & cuisine in the Newsroom: नीतीश कुमार सिर्फ झारखंड के ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के एक लोकप्रिय YouTuber हैं। वह ‘नीतीश एंड कुजिन’ नाम से एक लोकप्रिय YouTube चैनल चलाते हैं, जिसके माध्यम से वे लोगों को झारखंड के स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों से परिचित कराते हैं। रांची में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नीतीश से अपरिचित हो। नीतीश आज रांची में लोकल स्टार बन गए हैं, लेकिन उनका छोटे से गांव से निकलकर लोकल स्टार बनने तक का सफर आसान नहीं था.
पिता का रहा शिक्षा में पूरा योगदान
ग्रामीण न्यूज़ के खास प्रोग्राम, “द न्यूज़ रूम” में नीतीश ने बताया कि गुजारा करने के लिए उनके पिता रोड में काम किया करते थे। बाद में, उनके माता-पिता ने साथ मिलकर, दो पेड़ों की मदद से एक छोटी सी झोपड़ी जैसा होटल बनाया, जहाँ वे दाल, चावल और सब्ज़ियाँ परोसते थे। इसी होटल के जरिए उनके पिता ने घर संभाला और सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों की शिक्षा पूरी हो।
YouTube का सफर दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था (Nitish & cuisine)
नितीश बताते हैं कि लगभग 2 साल पहले उन्होंने अपने यूट्यूब का सफर शुरू किया। जब पूरा देश कोरोना ही महामारी से जूझ रहा था तब झारखण्ड का यह युवा अपनी सफलता की कहानी रच रहा था। इनका सफर काफ़ी उतार चढ़ाओ से भरा हुआ है, लेकिन इनका जज्बा इनको कभी पीछे हटने नहीं दिया। नितीश बताते हैं कि लॉकडाउन के वक़्त वे घर पर ही कुकिंग कर वीडियो बनाया करते थे और उन वीडियो को यूट्यूब पर डाला करते थे।
बहुत कुछ सीखना बाकी है
ग्रामीण न्यूज़ के खास प्रोग्राम, ‘The News Room’ के बातचीत के दौरान नितीश ने बताया की उन्हें उनके 1 लाख से जायद सब्सक्राइबर्स से बहुत प्रेरणा मिलती है और उन्हें लगता है कि अभी बहुत कुछ सीखना बाकि है। उन्होंने आगे कहा कि उनके वीडियो में लोगों के कॉमेंट्स और प्यार ही उनके लिए सफलता है।
आपका लक्ष्य क्या है? (Nitish & cuisine)
अपने लक्ष्य को बताते हुए नितीश ने आगे कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य झारखण्ड के खानपान को ही नहीं बल्कि यहाँ के संस्कृति, नृत्य, पोशाक और भाषा को बढ़ावा देना है ताकि झारखण्ड को पुरे विश्व में एक पहचान मिले। (Nitish & cuisine)