Chandil bus accident: सरायकेला के चांडिल में भीषण बस दुर्घटना हुई. दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए, दो की हालत नाजुक है. पीडित लोगों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस बिहार के नवादा से आ रही थी. सरायकेला के चांडिल थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे संख्या 33 पर बस दुर्घटना हुई. हादसे से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर दुर्घटना की भयावहता समझी जा सकती है. बस का अगला भाग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है.
कैसे हुई दुर्घटना (Chandil bus accident)
शुक्रवार सुबह करीब 3:45 बजे, जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर चिलुगू में शिव शक्ति बस की आगे चल रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई. बस में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो की स्थिति नाजुक बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस नवादा से चलकर टाटा की ओर जा रही थी. चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर चिलुगू के पास तेज रफ्तार बस ने उक्त ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. बस में कुल 45 लोग सवार थे. (chandil bus accident)