Religious conversion books distributed: चक्रधरपुर में शिक्षा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने और धार्मिक पुस्तकें बांटने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना केन्दो पंचायत के अंतर्गत देवगांव गांव की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चों को शिक्षा दिलाने की आड़ में धार्मिक पुस्तकें दी जा रही हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग शिक्षा को बढ़ावा देने का दावा करते हुए क्षेत्र के गांवों में आते थे। वे गांव के बच्चों में पेंसिल, पेन और कॉपी बांटते थे। उन्होंने मुफ्त शिक्षा देने का भी वादा किया। गाँव वाले उनके दावों से सहमत थे और कोलासाई क्षेत्र के देवगाँव के बच्चों ने अपनी शिक्षा शुरू कर दी थी। (Religious conversion books distributed)
ग्रामीणों ने जताई आपत्ति (Religious conversion books distributed)
बुधवार शाम को लोगों ने देखा कि बच्चों को लिखित धार्मिक शिक्षा वाली धार्मिक पुस्तकें दी गईं हैं। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों द्वारा पंचायत की उप प्रधान संगीता सवैया को भी सूचना दी गई। चक्रधरपुर थाने को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ युवक और युवतियां गांव में आए थे और बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें पढ़ाकर दूसरे धर्म में बदलने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद चक्रधरपुर थाने के एसआई विवेक पाल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और युवकों को हिरासत में ले लिया. (Religious conversion books distributed)