Aaj Tak fake News: ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #आजतक_का_बहिष्कार_करो। यह हैशटैग ट्रेंड इसलिए करने लगा क्योंकि आज तक चैनल ने यह दवा करने हुए खबर चला दिया कि पहलवान साक्षी मालिक प्रदर्शन से हट गयीं हैं। इसके विरुद्ध में पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट कर इस ख़बर को गलत बताया। उन्होंने कहा कि, “ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए”।
इंसाफ़ के लिए नौकरी त्यागने को तैयार (Aaj Tak fake News)
सिर्फ इतना ही नहीं, आज तक ने यह भी दावा किया कि साक्षी मालिक ने प्रदर्शन से पीछे हटने के बाद रेलवे की नौकरी ज्वाइन की। आपको बता दें कि इसके विरुद्ध में भी पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट कर जवाब दिया कि,”हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है. अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए”। (Aaj Tak fake News)