Country’s largest High Court: झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड को नए उच्च न्यायालय परिसर की सौगात दी. नए और भव्य झारखंड उच्च न्यायालय परिसर के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति के अलावा, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल राधाकृष्णन भी उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट परिसर का उद्घाटन करते हुए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायिक प्रक्रिया की जटिलताओं के बारे में बताया। न्यायिक प्रक्रिया की जटिलताओं के बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमें विश्वास है कि न्यायिक प्रक्रिया की ये जटिलताएं बदल जाएंगी. उन्होंने कहा कि यहां सीजेआई, कानून मंत्री और कानून के जानकार अन्य लोग मौजूद हैं, उन्हें इस समस्या का समाधान निकालना होगा.
नए हाईकोर्ट भवन में क्या है खास? (Country’s largest High Court)
- 165 एकड़ जमीन में फैला है परिसर, सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी है कई गुना बड़ा
- 550 करोड़ रुपये की लागत से बना है भवन, लगाए गए हैं 500 सीसीटीवी कैमरे
- 1200 अधिवक्ता बैठेंगे दो हॉल में, 540 चैंबर व महाधिवक्ता भवन अलग से
- 30 हजार वर्गफीट में बनाई गई लाइब्रेरी, 2000 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
- 25 भव्य वातानुकूलित कोर्ट रूम बनकर तैयार, सौर ऊर्जा के भी बेहतर इंतजाम
- नए हाई कोर्ट परिसर में 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Android app | iOS app | Website