Palma-Gumla road widening: आपको बता दें कि गुमला ज़िले के उपायुक्त श्री सुशांत गौरव ने 10 मई 2023 को ट्विटर के जरिये यह आदेश जारी किया था कि पलमा – गुमला पथ चौड़ीकरण के अंतर्गत बच्चे हुए मकान मालिकों के बिच मुआवजा राशि 1 सप्ताह के अंदर वितरण किया जायेगा। साथ ही 31 मई तक 2-लेन का कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया।
कुछ बच्चे हुए माकन मालिकों का कहना है कि कोई भी सरकारी अधिकारी यह बताने बताने को तैयार नहीं है कि उनको मुआवजा राशि कब तक मिलेगी। लोगों ने अधिकारियों पर बड़ा आरोप भी लगाया है कि वे आम जनता से अच्छे तरीके से बर्ताव नहीं करते हैं, सही जानकारी भी नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि मुआवजा राशि दिए बिना NHAI के अधिकारी डरा-धमका कर रोड बनाने का कार्य कर रहें हैं।
सरकारी अधिकारी कर रहें है मनमानी
गुमला ज़िले के सरकारी अधिकारी कर रहें हैं अपनी मनमानी। आम जनता से औपचारिक तरीके से बात तक नहीं करते हैं। लोगों को एक काम के लिए अनेकों बार सरकारी कार्यालय जाना पड़ता है। ऐसे में आम जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। (Palma-Gumla road widening)