Gumla crime news : गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर छह लोगों की मौत हो गई। गुमला में अपराधियों ने एक वृद्धा की हत्या कर दी. भरनो में एक युवती की हत्या कर उसका चेहरा जला दिया गया। सिसई व भरनो प्रखंड में दो लोगों ने की आत्महत्या, उधर बिशुनपुर में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
गुमला (Gumla) थाना क्षेत्र के तेलगांव पंचायत के कुंबटोली गांव में एंटनी बाखला (75) पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
करंज थाने के लोंडरा जंगल व पैला पहाड़ के पास से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने सबूत छिपाने के लिए उसका चेहरा और सिर जला दिया.
बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कोकोटोली गार्डन के पास बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में हसरग गांव निवासी विमल तुरी की मौत हो गयी.
भरनो (Bharno) प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान सर्कस के समीप मसुटोली गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने घर में आत्महत्या कर ली. पत्नी ने बताया कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था।
बिशुनपुर (Bishunpur) मुख्यालय में गुरुवार की शाम पेट्रोल पंप के समीप कार पलटने से बाजार टाड निवासी संजय उरांव (35) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संजय उरांव गुमला गया था.
सिसई (Sisai) थाने के लाल पंडरिया गांव निवासी सुनेश उरांव ने गुरुवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था।