Ramgarh news: झारखंड के रामगढ़ जिले में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव(Ramgarh assembly by-election) से पहले कल रात एक कार से “बेहिसाब” रुपये की नकदी बरामद की गई। रामगढ़ परिषद के रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि शनिवार देर रात रांची-पटना नेशनल हाईवे पर चुटुपालु घाटी में चेकिंग के दौरान कार से यह कैश बरामद किया गया. यह कार रांची के लापुंग से रामगढ़ जा रही थी.
उन्होंने कहा कि कार में सवार लोग कैश नहीं निकाल सके, केवल यह कह रहे थे कि वे कुछ मशीनरी खरीदने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए इस राशि की वसूली के बाद मामले की जांच की जा रही है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए रामगढ़ के उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. उपचुनाव(Ramgarh assembly by-election) को देखते हुए रामगढ़ में स्टेट हाईवे और स्टेट हाईवे पर कैश, हथियार आदि की जांच के लिए आधा दर्जन नाके बनाए गए हैं. रामगढ़ में 27 फरवरी को चुनाव होगा और फिलहाल दस्तावेज दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. और 7 फरवरी को पूरा किया जाएगा.