Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहांगा रेलवे स्टेशन के पास हुए एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में झारखंड के चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में गोड्डा के परसगान गांव के बच्चू मिस्त्री (58 वर्ष), गोड्डा के गौरीचक गांव के मोहम्मद शमशाद (28 वर्ष), घाटसिला के जादु महतो और गिरिडीह जिले के पत्थलदिया गांव के गंगा भुइयां के पुत्र पवन कुमार शामिल हैं.
इन हताहतों के अलावा झारखंड से 11 यात्रियों के लापता होने की खबर है। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, झारखंड के कुल 61 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक के पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है। मरीज ने बालासोर में ऑपरेशन करने के लिए झारखंड से भेजी गई मेडिकल टीम से गुहार लगाई है। (Odisha train accident)
बालासोर जिला प्रशासन ने दिए मृतकों के फोटो (Odisha train accident)
बालासोर में जिला प्रशासन ने झारखंड से भेजी गई टीम को मृतक के फोटो उपलब्ध कराए। बाद में इन तस्वीरों को गोड्डा और घाटशिला जिलों के प्रशासन के साथ साझा किया गया। संबंधित प्रमुख अधिकारियों ने तस्वीरें प्राप्त कीं और इसके आधार पर शवों की पहचान हो पायी।